रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आज घोषित होगा कांग्रेस का प्रत्याशी, तीन नामों का पैनल भेजा गया आलाकमान को…
(आकाश यादव), सोमवार 21 अक्टूबर 2024 : The Grand Leakage News. छत्तीसगढ़ प्रदेश का एकमात्र रिक्त सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन को लेकर तीन नामों का पैनल तैयार कर आलाकमान को रविवार को भेज दिया गया है। सोमवार शाम तक कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेस का प्रत्याशी अब तक तय नहीं हुआ है, लेकिन सोमवार शाम तक नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने पूरी दमदारी के साथ इस सीट पर चुनाव लड़ने का विश्वास जताया है।
तीन नामों का पैनल तैयार कर आलाकमान को भेजा गया..
प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने इस बीच सर्वसहमति से तीन नामों का पैनल तैयार कर आलाकमान को दिल्ली भेजा है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, निगम सभापति प्रमोद दुबे, और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का नाम शामिल है। अब देखना ये है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा भेजे गए नामों पर अंतिम मुहर किस पर लगाती है।
पीसीसी अध्यक्ष बैज ने बताया कि चुनाव की तैयारी के लिए वरिष्ठ नेताओं को वार्डों में ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है। साथ ही पार्षदों एवं छाया पार्षदों को भी क्षेत्रीय स्तर पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
ज्ञात हो कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाला है। वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है।