छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

Raipur Breaking : 150 बिस्तरों वाला नेत्र अस्पताल के साथ माना माना कैम्प सिविल अस्पताल का भी होगा कायाकल्प – मोतीलाल साहू 

(आकाश यादव). रायपुर, शनिवार 17 अगस्त 2024 : (The Grand leakage News). प्रदेश की राजधानी रायपुर में विगत दिनों विधानसभा सत्र के दौरान रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माना कैम्प सिविल अस्पताल में 150 बिस्तरो वाला प्रांतीय नेत्र चिकित्सालय का सेटअप हेतु अनुपूरक बजट में स्वीकृति हुआ। उसके बाद से लगातार लोगो में सिविल अस्पताल को स्थानांतरित किये जाने की अफवाह फैल रहा था जिसके लिये माना कैम्प की जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जाससवाल से भेंट कर निवेदन किया गया।

गौरतलब है कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले माना कैम्प में बालगृह, शरणार्थी कैम्प, सम्प्रेषण बाल गृह, वृद्धा आश्रम, दिव्यांग बाल गृह एवं आवासीय शिक्षण संस्था, मुखबाधिर केंद्र जैसे अनेक संस्था एवं बड़ी आबादी क्षेत्र के आस-पास शासकीय अस्पताल के रूप में एकमात्र सिविल अस्पताल माना कैम्प ही है। अतः सिविल अस्पताल को और व्यवस्थित करने की मांग किया गया। जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए 150 बिस्तर का प्रांतीय नेत्र अस्पताल एवं साथ ही पूर्व में संचालित सिविल अस्पताल का भी उन्नयन एवं कायाकल्प कर सभी रोगों के उपचार हेतु व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन दिया गया। जिसके उपरांत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जाससवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रतिनिधि मंडल में रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू के साथ श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, संजय यादव अध्यक्ष नगर पंचायत माना, उर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष नगर पंचायत माना, लोकमती, नरेश पिल्ले सहित पार्षदगण एवं नागरिकगण शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button