अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिक एवं मातृ शक्तियों ने बॉर्डर में सैनिकों को रक्षा सूत्र भेजने राखियां किए एकत्र…
रायपुर, सोमवार 05 अगस्त 2024 : (The Grand Leakage News). अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह की समीक्षा बैठक दिनांक 4 अगस्त 2024 को संपन्न हुआ। बैठक में समस्त आय-व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष मूर्ति लाल साहू ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष खेमचंद निषाद एवं सचिव योगेश साहू ने कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किया। जिसमें पूर्व सैनिक एवं मातृशक्तियों ने अपना अपना विचार प्रकट किया। तत्पश्चात सिपाही रक्षा सूत्र, (राखी) सेवारत सैनिकों के लिए जो कि बॉर्डर में हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं के लिए समस्त विभागों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक समूहों के माध्यम से भारत माता चौक गुढ़ियारी रायपुर में इकट्ठा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से राजेश अग्रवाल एवं पूर्व सैनिक योगेश साहू शिक्षक ने पूरे जिले की राखी एक साथ इकट्ठा कर रिसीव किया। रायपुर जिला शिक्षा विभाग से लगभग 56000 राखी भेजी जा रही है। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू के नेतृत्व में लगभग 10000 राखियां समस्त विद्यालयों से एकत्रित कर भेजी गई। ऐसे ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी राखियाँ भेजी गई। उक्त अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के जिला अध्यक्ष हवलदार खेमचंद निषाद, उपाध्यक्ष नायक विजय डागा, नायक योगेश साहू सचिव, संगठन सचिव सूबेदार चेतन लाल साहू, सरक्षक सूबेदार गजमोहन साहू, आन कैप्टन दीनालाल साहू, ऑन लेफ्टिनेंट गोवर्धन शर्मा, नायक देवेंद्र साहू, सूबेदार भुवन लाल साहू, नायक कनक राम निषाद, पेटी ऑफिसर रूपेंद्र कुमार साहू, नायक पुरुषोत्तम प्रधान, हवलदार चंद्रिका प्रसाद साहू, नायक अशोक कुमार साहू, कामेश साहू एवं अन्य पूर्व सैनिक तथा सैन्य मातृशक्तियों में प्रदेश अध्यक्ष श्यामा साहू, जिला अध्यक्ष श्रीमती देवकी साहू, लक्ष्मी शर्मा, ममता साहू, श्रीमती विभा डागा, एवं अन्य सैन्य मातृशक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। समस्त राखियां पूर्व सैनिक संगठन सिपाही के अध्यक्ष सिपाही महेंद्र प्रताप राणा को आगे तक ले जाने के लिए सौपा गया उक्त जानकारी पूर्व सैनिक योगेश साहू ने दी है।